खाई में गिरा वाहन, तीन घायल
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर कोतवाली के अंतर्गत रामपुर पुलिस के पास रविवार रात 12 बजे के करीब ऋषिकेश की ओर जा रहा एक वाहन राजमार्ग से करीब 20 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार सात लोगों में से तीन घायल हो गए। घायलों को चोटें आई हैं। उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोतवाली के एसएसआई डीएस बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर खाई में गिरे वाहन से लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल गया। कहा वाहन में चालक के अलावा सवार सभी लोग गुजरात के उमरेठ जिले के आरोही हास्पिटल के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में, केयूर प्रजापति(26), रूचि(25) पत्नी केयूर प्रजापति व चालक संदीप निवासी बड़ासू गुप्तकाशी (35) को चोटें आई हैं। जबकि सुनील चावड़ा(39), मानव चावड़ा (2), दीक्षा चावड़ा(32), आरोही चावड़ा(8) की स्थिति सामान्य है। कहा सभी लोगों को एंबुलेंस की मदद से बेस अस्पताल पहुंचाया गया। (एजेंसी)