खाई में गिरा वाहन, चार स्वास्थ्यकर्मी घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीरोंखाल का वाहन बैजरों पुल के पूर्वी नयार नदी में गिर जाने से अस्पताल के चार लोग घायल हो गए हैं। ग्रामीणों और बैजरों बाजार के दुकानदार घायलों को खाई से निकाल कर सीएचसी बीरोंखाल ले गए। सीएचसी प्रभारी डांक्टर शैलेन्द्र रावत ने बताया कि चारो घालयों को काफी चोट होने से मुरादाबाद बिजनौर के लिए रेफर कर दिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल के प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र रावत ने बताया कि सरकार द्वारा सीएचसी बीरोंखाल को पीपीपी मोड में शुभम सर्वम प्रोजेक्टर रामनगर को दिया है। गुरुवार को डाक्टरों की टीम को लेकर फरसाड़ी कैंप से वापस बीरोंखाल लौट रहा वाहन बैजरों पुल के समीप चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देने से वहां पूर्वी नयार नदी में जा गिरा। हादसे में चालक प्रवीन ग्राम ढुंडखोली, डा. अमन रामनगर, डा. माधुरी हरिद्वार, स्टाफ नर्स पूजा हा्ंयकी अल्मोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उधर, बीरोंखाल पीपीपी मोड़ देख रहे एचआर सैलाब ने बताया कि चारों घालयों को गंभीर चोट लगने से मुरादाबाद, बिजनौर के लिए रेफर कर दिया है।