सड़क पर पलटा वाहन, तीन घायल, पुलिस ने किया रेस्क्यू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पाबौ-पैठाणी रोड पर संतूधार के पास एक एंबुलेंस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन में सवार तीन घायलों को सकुशल रेस्क्यू करते हुए उनका उपचार करवाया। वाहन सुल्तानपुरी दिल्ली से पैठाणी आ रहा था।
अपर उपनिरीक्षक सोहनलाल ने बताया कि थाने में सूचना मिली कि संतूधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे व सड़क पर पलटे एंबुलेंस से तीनों घायलों का सकुशल रेस्क्यू किया। बताया कि मौके पर ही 108 आपातकालीन सेवा को बुलाकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। एंबुलेंस के पलटने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे पुलिस टीम द्वारा सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह सुल्तानपुरी दिल्ली से आ रहे हैं और पैठाणी जा रहे थे। रात्रि में पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के लिए घायलों द्वारा पौड़ी पुलिस की प्रशंसा की गयी। बताया कि दुर्घटना में गजेन्द्र सिंह, 27 वर्ष निवासी सुलतानपुर दिल्ली, धन सिंह निवासी ग्राम चुठानी और संतोष निवासी ग्राम खण्डगांव थाना पैठाणी घायल हो गए। पुलिस टीम में आरक्षी अमित कुमार, होमगार्ड देवेंद्र कुमार शामिल थे।