जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यातायात कंपनी जीएमओयू से जुड़े वाहन स्वामियों, चालक, परिचालकों ने कंपनी की यातायात समिति पर उनके हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। कहा कि यातायात समिति की बैठक में संचालक मंडल की ओर से वाहन स्वामियों और चालक परिचालकों की अनदेखी की गई। चेतावनी दी कि यदि कंपनी प्रबंधन की ओर से आगामी वार्षिक बैठक में सभी वाहन स्वामियों और चालक परिचालकों को शामिल नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में वाहन स्वामियों व चालक-परिचालकों ने कहा कि दिन के पहले सत्र में कंपनी की यातायात समिति की बैठक हुई, जिसमें वाहन स्वामियों व चालक परिचालकों को अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया। साथ ही अधिक बोलने पर वाहन को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी दी गई। कहा कि कंपनी प्रबंधन पूर्व प्रबंधन की भांति तानाशाही पर उतर आया है। वाहन स्वामियों को पूर्व कंपनी अध्यक्ष द्वारा कंपनी का नाम बदलने के संबध में चल रही कार्रवाई से भी अवगत नहीं कराया गया और न ही कंपनी में आय के सापेक्ष की गई नियुक्तियों को स्थगित करने की मांग मानी गई। बैठक में सुरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य वाहन स्वामी और चालक-परिचालक मौजूद रहे।