जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वाहन स्वामियों को राहत मिली है। समय से न सूचनाएं मिलने से परेशान वाहन स्वामियों को अब समय पर सूचनाएं मिल सकेंगी। परिवहन विभाग की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध है। इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आरसी में वाहन स्वामी का सही मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। संभागीय परिवहन अधिकारी ने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे समय पर मोबाइल नंबर अपडेट कर विभागीय सूचनाओं का लाभ लें।
संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि प्रदेशभर में पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) में मोबाइल नंबर अपडेट न होने के चलते वाहन स्वामियों को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं समय पर प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। बताया कि परिवहन विभाग की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए आरसी में मोबाइल नंबर का सही होना आवश्यक है। बताया कि धारा 136-ए मोटरयान अधिनियम के तहत चालान, लाइसेंस, परमिट सहित अन्य सूचनाएं अब सीधे मोबाइल नंबर पर भेजी जाती हैं। ऐसे में वाहन स्वामी स्वयं अपने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर उपलब्ध दो विकल्पों का उपयोग किया जा सकता है। पहले तरीके में आरसी व आधार में दर्ज स्वामी/पिता का नाम एक समान होने पर मोबाइल नंबर सीधे अपडेट किया जा सकता है। बताया कि दूसरा तरीका यह है कि नाम में अंतर होने की स्थिति में आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर कार्यालय से अनुमोदन प्राप्त कर नंबर अपडेट किया जा सकता है।