रूट डायवर्ट होने से जाम से जूझे वाहन सवार

Spread the love

ऋषिकेश(। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव को लेकर हरिद्वार रोड पर शनिवार को ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। इससे मार्ग के दोनों डायवर्जन प्वाइंट पर दिनभर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। कुछ लोग जानकारी न होने के चलते डायवर्जन में फंस गए। ट्रैफिक को सुचारु चलाने के लिए पुलिसकर्मी जद्दोजहद करते नजर आए। इसके बावजूद दोपहर तक स्थिति उनके नियंत्रण में नहीं आ सकी। शनिवार सुबह सात बजे बाद से पुलिस ने ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को हरिद्वार रोड स्थित कोयलघाटी तिराहे से आईडीपीएल की तरफ डायवर्ट कर दिया। जबकि, हरिद्वार के ट्रैफिक को मनसा देवी तिराहे से हरिद्वार बाइपास मार्ग से ऋषिकेश की तरफ भेजा गया। इन दोनों ही डायवर्जन पर वाहनों का अत्याधिक दबाव होने से जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से लेकर दोपहर तक वाहन सवार यहां कभी जाम, तो कभी स्लो ट्रैफिक की समस्या से जूझते दिखे। बरसात में क्षतिग्रस्त हरिद्वार बाइपास मार्ग हरिद्वार और आसपास क्षेत्र का पूरा ट्रैफिक दौड़ाने से वाहन सवारों की मुश्किलें और बढ़ीं। उन्हें जर्जर बाइपास पर जोखिमभरा सफर तय करना पड़ा, तो तिराहे पर ट्रेनों के आवागमन में फाटक बंद होने से जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि चुनाव के चलते यह डायवर्जन लागू किया गया था। इससे लोगों को आवागमन में राहत और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कोशिश की थी। इसके बावजूद ट्रैफिक को लेकर दिक्कतें हुईं तो संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *