रानीबाग से काठगोदाम तक रेंगते हुए चले वाहन
हल्द्वानी। नैनीताल हाईवे पर शुक्रवार सुबह रानीबाग पुल से काठगोदाम तक वाहन रेंगकर चले। र्केची धाम व नैनीताल से वापस लौट रहे वाहनों की वजह से दोपहर के समय करीब पांच किलोमीटर जाम लग गया। इस बीच 700 से 800 के करीब छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। इससे बाहरी जिलों को जाने और आने वाले यात्रियों, पयर्टकों को भी खासा दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बीते गुरुवार को र्केची धाम से लेकर नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। इसके बाद बाहरी राज्यों समेत स्थानीय लोग टुट्टी मनाने नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों को निकल गए। शुक्रवार को पर्यटन स्थलों से वापसी हुई तो रानीबाग से लेकर काठगोदाम तक जगह-जगह वाहनों की लाइन लग गई। काठगोदाम से नैनीताल-भीमताल जाने वाले वाहन चालकों को जाम के चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टेड़ी पुलिया के पास लोनिवि के कार्य के चलते सड़क किनारे गड्ढे बने हुए हैं, सड़क छोटी होने के कारण यहां पर भी जाम की स्थिति बनी रही। नैनीताल, भीमताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों में वाहन का अधिक दबाव होना काठगोदाम पुलिस के लिए समस्या बना हुआ है। वहीं दोपहर की चटक धूम में जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने टूट गए। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि र्केची धाम और नैनीताल, भीमताल समेत अन्य पयर्टन स्थलों से पयर्टकों की वापसी के कारण काठगोदाम वाहनों का दबाव था, लेकिन जाम जैसी स्थिति नहीं थी। रानीबाग से काठगोदाम तक पुलिस बल को तैनात किया गया है।