ऋषिकेश। ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर ताछला और नरेन्द्रनगर के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मलबा गिरने से चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। दोपहर 12 बजे बाद मलबा हटाने पर यातायात सामान्य हो पाया। इन दिनों त्योहारी सीजन के चलते हाईवे पर वाहनों का दबाव है, जिसके चलते रास्ते में फंसे लोगों को चार घंटे तक हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। दूसरी और रानीपोखरी-नरेन्द्रनगर मार्ग एक सप्ताह बाद भी यातायात के लिये नहीं खुल पाया है, जिससे लोगों को 10 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर ऋषिकेश होकर नरेन्द्रनगर जाना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर सुबह आठ बजे से ताछला और नरेन्द्रनगर के पास मलबा गिरने लगा। नरेन्द्रनगर के पास करीब आधा घंटे बाद मलबा हटाकर यातायात खोल दिया गया, लेकिन ताछला में गिरे मलबे हो नहीं हटाया जा सका, जिसके चालते वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने वाहनों को भद्रकाली से देवप्रयाग होकर टिहरी,उत्तरकाशी भेजा। ताछला में लगातार मलबा गिरने से दिक्कत आईं। दोपहर करीब 12 बजे मलबा हटाने के बाद यातायात सामान्य हो पाया। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने बताया कि बारिश थमने के बाद कुछ इलाकों में मलबा गिर रहा है, जिसके चलते दिक्कत आ रही है। मंगलवार सुबह ताछला के पास भारी मात्रा में मलबा गिरने से हाईवे खुलने में समय लगा। बताया कि रानीपोखरी-नरेन्द्रनगर मार्ग धंसने के साथ कई स्थानों पर संकरा होने से नहीं खुल पाया है। मार्ग की मरम्मत की जा रही है। इसलिये मार्ग खुलने में समय लग सकता है।