रुद्रप्रयाग()। राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग मार्ग पर अनियोजित खड़े वाहनों को हटाने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों और स्कूल के छात्र-छात्राओं की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। राइंका मोटर मार्ग पर निजी वाहन दोनों ओर अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए गए हैं, जिससे सड़क पर जरूरी सेवा वाहनों जैसे 108 एम्बुलेंस और कूड़ा वाहन आदि की आवाजाही बाधित हो रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार निजी आवासों के सामने भी बड़े और छोटे वाहन पार्क कर दिये जाते हैं, जिससे घरों में प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। भाजपा के पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल ने कहा कि अनियोजित पार्किंग से सड़क पर कई तरह की अव्यवस्थाएं पैदा हो रही हैं। राइंका के प्रधानाचार्य दिनेश जमलोकी ने बताया कि पूर्व में कई बार पुलिस और प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बार जिलाधिकारी ने स्वयं पुलिस को सड़क व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस और नगर पालिका अनियोजित वाहनों को हटाने और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए कार्यवाही कर रही है। इस पहल से स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।