सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन, चिलचिलाती धूप में रूला रहा जाम
शादी व गर्मियों की छुट्टी के साथ ही बाजारों में बढ़ने लगी आवाजाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शादियों के सीजन व गर्मियों की छुट्टी के साथ ही बाजार में आवाजाही करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। नतीजा सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। सबसे बुरी स्थिति नजीबाबाद रोड, देवी रोड, स्टेशन रोड की बनी हुई है। बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन यातायात में सबसे अधिक बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। यातायात पुलिस का ध्यान भी केवल दोपहिया वाहनों पर ही टिका हुआ है।
कोटद्वार को गढ़वाल का द्वार कहा जाता है। दिल्ली, देहरादून सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ जाने वाला व्यक्ति कोटद्वार शहर से होकर ही गुजरता है। वर्तमान में अधिकांश प्रवासी शादी, पूजा व गर्मी से निजात के लिए पहाड़ की ओर अपना रूख कर रहे हैं। यही कारण है कि इन दिनों कोटद्वार की सड़कों पर अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। अतिक्रमण के कारण संकरी सड़कों पर आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े चौपहिया वाहन यातायात में सबसे अधिक बाधा उपत्पन्न कर रहे हैं। बुधवार को देवी रोड पर करीब आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। यही हाल स्टेशन रोड व नजीबाबाद रोड पर भी देखने को मिला।
गहरी नींद में सिस्टम
पहाड़ के सफर पर जाने वाले अधिकांश व्यक्ति कोटद्वार बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में बाजारों में पैदल चलने तक की बेहतर व्यवस्था नहीं है। गोखले मार्ग में जहां रेहड़ी-ठेली दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। वहीं, मालिनी मार्केट, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर व्यापारियों ने सड़क किनारे सफेद पट्टी के बाहर तक दुकानें सजाई हुई हैं। लगातार बिगड़ रही व्यवस्थाओं के बाद भी सरकारी सिस्टम गहरी नींद में सो रहा है।