नारायणबगड़ में 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन
चमोली। नारायणबगड़ मुख्य बाजार से परखाल चौराहे तक 2 से 3 घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों, ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस सम्बंध मे कई बार व्यापार मंडल द्वारा शासन प्रसाशन को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पाई।
नारायणबगड़ बाजार में आए दिन बाजार में लग रहे जाम से जहां आम आदमी परेशान है। वहीं प्रशासन इस संबंध मे आंख बंद किए बैठा है, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयवीर कंडारी व्यापारी मोहन सिंह, हरेंद्र सिंह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दलबीर सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता केशर सिंह,मथुरा प्रसाद ने बताया कि आए दिन नारायणबगड़ बाजार में घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस कारण यात्रियों स्थानीय लोगों व व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। जबकि प्रशासन सड़क किनारे अनियंत्रित खड़े निजी वाहनों और अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हुआ है। जबकि उनके द्वारा कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं नारायणबगड़ में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।