स्वाला के पास हाईवे में फंसे वाहनों को निकाला
चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास डेंजर जोन से रविवार को फंसे मालवाहक और छोटे वाहनों को निकाला गया। इस दौरान डेंजर जोन में बनाए गए कंक्रीट के रैंप के कई बार धंस जाने से वाहनों को निकालने में दिक्कतें पेश आईं। स्वाला के पास बने डेंजर जोन से रविवार की अपराह्न एक बजे एनएच में फंसे मालवाहक व छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई गई। बीते शनिवार की रात बनाए कंक्रीट के रैंप में बड़े और मालवाहन वाहनों के चलने से कई बार धंसाव हुआ। इस दौरान कुछ देर के लिए कीचड़ में फंसे बड़े वाहनों को मशीन के जरिए धक्का देकर निकाला गया। रैंप धंसने पर कार्यदायी संस्था और कंपनी ने सड़क में बड़े बड़े पत्थर डाल कर मशीनों के जरिए दबाया गया। इस स्थान पर पहाड़ी से पानी का काफी अधिक रिसाव होने से कीचड़ हो रहा है। इसके मद्देनजर कार्यदायी संस्था ने कंक्रीट डाल कर रैंप बनाया है। लेकिन वाहनों की आवाजाही में दबाव के चलते रैंप में धंसाव होते रहने से मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि अपराह्न एनएच में फंसे वाहनों को निकाला गया।