देहरादून से रायपुर होकराषिकेश नहीं जाएंगे वाहन
देहरादून। ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर से पोलिंग पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्लान जारी कर दिया है। यह प्लान 20 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस दौरान देहरादून की तरफ से रायपुर होते हुए कोई भी वाहन एयरपोर्ट-ाषिकेश की ओर नहीं जाएगा।ाषिकेश और एयरपोर्ट की तरफ से भी वाहन थानो-रायपुर होते हुए देहरादून शहर नहीं आएंगे। सभी वाहन मुख्य हाईवे या लिंक मार्गों से आएंगे। स्पोर्ट्स कलेज की तरफ भारी वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां से सभी पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। यहां पोलिंग पार्टिंयों के प्रस्थान और वापसी के दौरान प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। बताया कि मालदेवता और थानों रोड, रिंग रोड, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग, रायपुर चौक, छह नंबर पुलिया से कोई भी वाहन स्पोर्ट्स कलेज की ओर नहीं जाएगा। मालदेवता की ओर से आने वाले भारी वाहन सभी (ट्रकध्डंपरों) को मालादेवता चौकी पर रोका जाएगा। राजपुर और सहस्त्रधारा क्रासिंग की ओर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी सर्वे चौक से रिस्पना पुल-डोईवाला-भानियावाला होते हुए भेजा जाएगा।