रेलवे स्टेशन के बाहर वेंडिंग जोन बनाए जाएं
हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अपर रोड, रेलवे रोड, चंद्राचार्य चौक, आर्य नगर चौक के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। इस मौके पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार शासन के निर्देश पर फेरी समिति का गठन किया जा चुका है। इसके तहत सभी लाइसेंस धारक रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड की तर्ज पर अलग से वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की शीघ्र बैठक बुलाकर सेक्टर-2 बैरियर भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन के लाभार्थियों की सूची के अनुसार भुगतान कर चुके लघु व्यापारियों की लकी ड्रा निकालकर वेंडिंग जोन व्यापारी गतिविधियों के लिए संचालित किया जाना चाहिए। सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा नगर आयुक्त के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर फेरी समिति की बैठक बुलाई जाएगी। इस मौके पर विजय गुप्ता, लालचंद, भोले शंकर, विजयपाल, अनूप सिंह, दर्शन रावत, हरीश जोशी, कमल कुमार, नरेंद्र सिंह, आसिफ अंसारी, धर्मपाल सिंह, मानसिंह, वीरेंद्र कुमार, गोपाल अग्रवाल, हरि दर्शन, दीपक कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।