विक्रेताओं को कोटद्वार कृषि मंडी से ही खरीदनी होगी सब्जी
कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष ने ली सब्जी विक्रेताओं की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार के सब्जी विक्रेताओं को कोटद्वार कृषि मंडी से ही सब्जी खरीदनी होगी। इसके बाद भी यदि कोई विक्रेता नजीबाबाद से सब्जी खरीदकर उसे शहर में लाता है तो उसे चार गुना शुल्क देना होगा। इसके लिए कृषि मंडी की विशेष टीम भी गठित की गई है। विक्रेताओं को नजीबाबाद व दामों पर ही कोटद्वार कृषि मंडी से सब्जी उपलब्ध करवाई जाएगी।
कोटद्वार में कृषि मंडी स्थापित होने के बाद भी सब्जी विक्रेता नजीबाबाद मंडी से सब्जी खरीदकर उसे कोटद्वार शहर में बेच रहे थे। जिसके विरोध में सोमवार को कृषि मंडी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कौड़िया चैक पोस्ट पर पहुंचकर नजीबाबाद से शहर में आ रहे सब्जी के वाहन रूकवाया दिए थे। कृषि मंडी के अधिकारियों का कहना था कि नियमानुसार, शहर में सब्जी बेचने वालों को कोटद्वार कृषि मंडी से ही सब्जी खरीदनी होगी। नजीबाबाद से सब्जी लेकर आ रहे विक्रेताओं के कारण कोटद्वार कृषि मंडी को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने सब्जी विक्रेताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि नजीबाबाद या अन्य स्थानों से शहर में सब्जी बेचने वालों पर कृषि मंडी चार गुना शुल्क लगाएगी। इसके लिए मंडी की विशेष टीम भी गठित की गई है। जो सुबह के समय कौड़िया चेक पोस्ट पर तैनात रहेगी। उन्होंने कृषि मंडी के अधिकारी व कर्मचारियों को भी सब्जी विक्रेताओं के साथ बेहतर व्यवहार रखने के निर्देश दिए।