जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस की ओर से शहर में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने बिना सत्यापन कमरा किराए पर देने वाले पांच भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की।
बुधवार को पुलिस ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान दुकान व कमरा किराए पर लेने वालों के आधार कार्ड भी चेक किए गए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान आमजन से भी सहयोग की अपील की गई। कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। जनता से संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। अभियान के दौरान आमजन को यातायात के प्रति भी जागरूक किया गया। लोगों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की अपील की गई। कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है।