नियमित चलती रहेगी सत्यापन की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अंकिता हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन सर्तक हो गया है। प्रशासन की टीमें जिले में लगातार होटल/रिसोर्ट का निरीक्षण कर रही है। इस दौरान कमियां पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देशन पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी के नेतृत्व में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम स्थानीय होटल/ रिसोर्ट के सत्यापन की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान मधुबन, होटल उमेशा, सन एंड स्नो होटलों का सत्यापन किया गया। इस दौरान एसडीएम सदर ने अवगत कराया है कि सत्यापन की कार्रवाई नियमित चलती रहेगी। सत्यापन के दौरान जिस होटल/ रिसोर्ट में जो भी कमियां पाई जाएगी उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्यापन की रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जाएगी।