वेतन भुगतान की मांग को धरना जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जलकल विभाग के पंप चालक सुभाष बड़थ्वाल ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर 11वें दिन भी धरना जारी रखा। पंप चालक को वर्ष 2019 के दो माह का वेतन नहीं मिला है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है।
पंप चालक सुभाष बड़थ्वाल ने कहा कि वेतन का भुगतान न होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह पिछले 20 माह से वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर चुके है, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। विभागीय स्तर पर कई बार निवेदन करने पर भी मेरे किये गये कार्य का भुगतान ना किया जाना एक लापरवाही का घोतक है। उन्होंने जल्द से जल्द उनके लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग की है। धरना स्थल पर पहुंचकर नारायण सिंह, कमल सिंह बिष्ट, आलोक माहेश्वरी, लक्ष्मर्ण ंसह, प्रकाश आदि ने समर्थन दिया।