वेतन जारी नहीं होने पर आक्रोशित शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार
देहरादून। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों को तीन महीने से वेतने नहीं मिला है, जिससे वे बेहद आक्रोशित है। शिक्षक और कर्मचारी संघ ने विभाग से दीपावली से पहले वेतन जारी करने की मांग की थी, लेकिन अब तक वेतन जारी नहीं हो सका है। इसके विरोध में शिक्षकों ने बुधवार को अपने-अपने स्कूलों में कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ देहरादून ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार का एलान किया, जिसके तहत दून के सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों ने पूरी तरह से कार्य बहिष्कार किया। बुधवार को माध्यमिक विद्यालयों ऑनलाइन और कक्षा में शिक्षण बंद रहा। शिक्षकों ने अपने स्कूलों में धरना प्रदर्शन कर सरकार से तत्काल वेतन जारी करने की मांग की। कार्य बहिष्कार में देहरादून नगर क्षेत्र, विकासनगर, मसूरी, डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य ठप रहा। संघ के जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण तथा जिला मंत्री अनिल नौटियाल के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भी प्रेषित किया।