वेतन की मांग को डॉक्टरों ने की आवाज बुलंद
चम्पावत। जिला अस्पताल में तैनात गायिनी व सर्जन की ओर से वेतन की मांग के बाद अन्य डॉक्टरों ने भी आवाज बुलंद की है। कहना है कि कोरोना संक्रमण के बीच उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को डॉक्टरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीएम और सीएमओ को प्रार्थना पत्र भेजा। सैंपलिंग कार्य में जुटे डॉ. मनीष बिष्ट का कहना है कि उन्हें अक्तूबर 2019 का वेतन नहीं दिया गया है। इसके अलावा वह कोरोना संक्रमण के बीच बीते छह माह से 14 से 16 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं। विपरीत हालत में कार्य करने के बाद भी उन्हें जुलाई व अगस्त का वेतन नहीं दिया गया है। कहना है कि इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होंने डीएम और सीएमओ से जल्द वेतन दिलाने की मांग की है। जिससे उन्हें आर्थिक व मानसिक राहत मिल सके। इधर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी का कहना है कि निदेशालय से बजट उपलब्ध हो गया है। एक दो दिन के भीतर वेतन दे दिया जाएगा।