बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की रिहाई की मांग को विहिप ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद कार्यकताओं ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई और वहां हिंदुओं पर अत्याचार और उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग को लेकर चंद्राचार्च चौक पर प्रदर्शन किया। विहिप जिलाध्यक्ष बलराम कपूर ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचारों के विरोध में विश्व समुदाय से आगे आने की अपील की। कहा कि इ्रस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी बांग्लादेश सरकार और वहां के प्रशासन की अलोकतांत्रिक और कायरतापूर्ण कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि परिषद इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करती है। बांग्लादेश के हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अमानवीय अत्याचारों और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के विरोध में विश्व समुदाय को आगे आना चाहिए।