विहिप ने संगठन की मजबूती पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी गई।
बदरीनाथ धर्मशाला में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता भुवन डोभाल ने बताया कि 1964 को जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई। जिसका उद्देश्य पूरे हिंदू समाज को संगठित करना व धर्मांतरण पर रोक लगाना, गो तस्करी पर रोक लगाना, लव जिहाद पर रोक लगाना, हिंदू मठ मंदिरों की सुरक्षा का बंदोबस्त करना है। इस दौरान महेंद्र असवाल, मातंग मलासी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश गौड़ ने भी विचार रखे। इस मौके पर सूरजदत्त नवानी, हेमलता भटट, शैलेंद्र गैरोला, अरूण चमोली, दीपक रावत, संदीप बर्तवाल, कुसुम चमोली, सुमनलता ध्यानी आदि शामिल रहे।