विहिप ने फूंका लव जिहाद का पुतला, बाजार बंद करवाने की चेतावनी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विवाह के कार्ड का किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। कहा कि किसी भी हिंदू युवती को मुस्लिम युवक से विवाह नहीं करना चाहिए। संगठनों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विवाह के कार्ड का हवाला देते हुए बाजार बंद करवाने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्र हुए, यहां से वे पुतले के साथ लव जिहाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झंडाचौक पहुंचे और पुतला जलाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर एक हिंदू लड़की की शादी एक मुस्लिम लड़के के साथ की जा रही है। यह मामला इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है। कहा कि यह मामला देवभूमि उत्तराखंड और हिंदू समाज के लिए शर्मनाक है। इसका हिंदू समाज के ऊपर गलत प्रभाव पड़ेगा। कहा कि इसे विहिप धर्मांतरण और राष्ट्रांतरण की दृष्टि से देखता है और इसका पुरजोर विरोध करता है। यह एक सुनियोजित साजिश के अंतर्गत किया जा रहा है। चेतावनी दी कि इस विवाह के विरोध में 28 मई को कोटद्वार से लेकर श्रीनगर तक बाजार बंद कराया जायेगा और प्रदर्शन किए जायेंगे। पुतला दहन करने वालों में जिलाध्यक्ष विहिप विपिन फूल, जिला सह मंत्री सचिन नेगी, जिला संयोजक मनोज शाह, नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, विक्रांत, मनदीप, सुनील गोयल, रविन्द्र, सौरव नौडियाल और राजदीप सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।