-डॉन ब्रैडमैन समेत इन दिग्गज क्रिकेटरों को छोड़ा पीछे
नईदिल्ली, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. केशव महाराज के चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे 27 वर्षीय वियान मुल्डर ने मैच में नाबाद 367 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.
मुल्डर अब टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड हाशिम आमला के नाम था, जिन्होंने 2012 में 311 बनाए थे. इसके अलावा वो एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा 2003 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ ग्रीम स्मिथ ने अंजाम दिया था. उन्होंने एक मैच में कुल 362 (277 और 85) रन बनाए थे.
इस बीच वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1958 में बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली थी. विदेश धरती पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन अब पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 334 रनों की पारी खेली थी.
मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में वियान मुल्डर नाबाद 367, बेडिंघम 82 और लुहान ड्रे प्रेटोरियस 78 की बदौलत 5 विकेट पर 626 रन बनाकर दूसरे दिन लंच के बाद घोषित कर दी. बता दें कि ये सीरीज नए डब्ल्यूटीसी 2027 चक्र का हिस्सा नहीं है. सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे को 328 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. मुल्डर के और रिकॉर्ड के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.