विभागीय पदोन्नति सीधी भर्ती से पूर्व की जाएगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक गढ़वाल मंडल पौड़ी से वार्ता की। अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट की ओर से विशेषकर गणित के पदों सहित अन्य पदों को विज्ञप्ति वर्ष 2020 के सापेक्ष बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही शिष्टमंडल की मांग पर 30 दिन बाद प्रतीक्षा सूची जारी करने का निर्णय लिया गया। 30 प्रतिशत पदों पर विभागीय पदोन्नति सीधी भर्ती की नियुक्तियों से पूर्व की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल ने जूनियर हाई स्कूल प्रारंभिक शिक्षा के 30 प्रतिशत एलटी पदों के संबंध में अपर निदेशक को बताया कि एनसीटीई अधिनियम 2019 से पूर्व की व्यवस्था स्नातक प्रशिक्षित सेवा नियमावली उत्तराखंड के प्रावधानों के अनुसार ही बीटीसी, सीपीए, डीपीएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को एलटी समायोजन/पदोन्नति में पूर्व की भांति अवसर प्रदान करने, विज्ञप्ति में 30 प्रतिशत विज्ञापन के सापेक्ष प्रारंभिक शिक्षकों को उनके पदों पर पदोन्नति सुनिश्चित करने की मांग की। शिष्टमंडल की मांग पर यह भी भरोसा दिलाया गया की प्रारंभिक शिक्षकों के एलटी पदों पर समायोजन एवं पदोन्नति एनसीटीई अधिनियम 2019 से पूर्व की व्यवस्था को राज्य स्नातक प्रशिक्षित सेवा नियमावली उत्तराखंड में निहित प्रावधानों के अनुसार सुनिश्चित करने हेतु निदेशालय एवं शासन स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित किया जाएग। शिष्टमंडल में संघ के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बहुगुणा, प्रदेश संयुक्त मंत्री भगत भंडारी, जिला मंत्री पौड़ी मुकेश काला, सुनील डबराल, प्यारे लाल सेमवाल आदि शामिल रहे।