विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों का आमरण अनशन समाप्त
अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा आमरण अनशन समाप्त हो गया है। छात्र कोरोना काल में परीक्षा कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर नाराज थे। इसको लेकर छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने आमरण अनशन पर डटे रहने की चेतावनी दी थी। वहीं देर रात तक आमरण अनशन पर बैठे छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी से परिसर प्रशासन ने वार्ता की। इसमें उनकी मांग मानने के लिए दो दिन के भीतर कमेटी गठित करने की बात कही। इस पर सचिव ने अनशन समाप्त किया।इस मौके पर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, डीएसडब्लू प्रो. जया उप्रेती, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, प्राक्टर संजीव आर्य आदि मौजूद रहे।