वाइब्रेंट योजना से बदलेगी सीमांत की तस्वीर: चुफाल
पिथौरागढ़। केंद्र सरकार के व्यास वैली के गुंजी को वाइब्रेंट गांव घोषित करने के बाद से ही चीन सीमा से सटे गांवों में विकास की गति तेज होने की उम्मीद जगी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा प्रस्तावित है। अप्रैल माह में एक केंद्रीय मंत्री के भी गुंजी आने की उम्मीद है। पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक डीडीहाट बिशन चुफाल ने मंगलवार को चीन सीमा ब्यास वैली के बुदि,गर्बयांग,नप्लचु,गुंजी,नाबी में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को केंद्र सरकार की वाइब्रेंट गांवों के लिए सरकार के की योजना की जानकारी देते हुए जनता की समस्याएं भी सुनी। कालापानी नबीढांग पहुंचकर ओम पर्वत के दर्शन किए।धारचूला पहुंचकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीमांत के गांवों को वाइब्रेट योजना में शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किया। बताया कि चीन सीमा से सटे क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं भारतमाला योजना के तहत एनएच का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। कहा कि सभी सुविधा से युक्त होने के बाद सीमांत में पलायन कम होने के साथ ही पर्यटन व्यापार भी तेजी से बढेगा जिसका लाभ क्षेत्र के लोगो के साथ ही पूरे प्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि ग्रामीणों के द्वारा बताई गई शिक्षा स्वास्थ्य और पेयजल संबंधित समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण किया जाएगा। कहां की केंद्र सरकार के द्वारा सीमा के गांव को अंतिम गांव समझने वाली सोच को समाप्त करते हुए इन गांवों को पहला स्थान दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीमांत क्षेत्र में शीघ्र ही प्रवास करने वाले हैं। इस दौरान ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी, हरीश गुंज्याल, देवी दत्त उपाध्याय पवन धामी भगवान देवपा, महिमन कन्याल, हरेंद्र चुफाल आदि मौजूद रहे।