श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने बिड़ला एवं चौरास परिसरों के संकाय सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने के लिये दिशा-निर्देश दिए। प्रो. सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों की पदोन्नति की अवधि पूरी हो चुकी है, उनके प्रमोशन की विधिवत प्रक्रियाएं आरंभ कर दी गई हैं। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो. ओ.पी. गुसाईं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रवेश की तैयारियों के लिए भारत सरकार के समर्थ पॉर्टल पर निर्भर है और जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया में एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे यह प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और सहायक बन सके। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. आर.के.डोढी, मुख्य नियन्ता प्रो. एस.सी.सती, छात्रवास अधीक्षक डॉ. एस.एस. बिष्ट, संकायाध्यक्ष प्रो. हरभजन चौहान, प्रो. अजीत नेगी, प्रो. डी.एस. नेगी आदि शिक्षक मौजूद रहे। (एजेंसी)