कुलपति ने की सीएम विवि की गतिविधियों की जानकारी दी

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने देहरादून में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति प्रो. सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गढ़वाल विवि की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड का मन पंसदीदा विश्वविद्यालय बनाता जा रहा है। प्रो. सिंह ने बताया कि इस बार सीयूईटी यूजी में 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पंजीकृत किये गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान गढ़वाल विवि ने प्रशासन के सहयोग से स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाई है। बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में आगामी 7 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। कुलपति ने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने एक वेलनेस सेंटर एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की कल्पना की है, जिससे आगंतुकों के लिए पर्वतीय संसाधनों पर आधारित स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इससे पारंपरिक चिकित्सा, योग, जड़ी बूटी आधारित उत्पादों और प्राकृतिक उपचारों को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय समुदाय को प्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा।कुलपति ने वेलनेस सेंटर एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार से सहयोग करने का निवेदन किया है। प्रो. सिंह ने मुख्यमंत्री के सम्मुख उत्तराखंड की सामाजिक-सांस्कृतिक सैनिक पृष्ठभूमि के मद्देनजर विश्वविद्यालय में अग्निवीरों के लिए एक विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गढ़वाल विवि से 20 शोधार्थियों का दल गढ़वाल राइफल के सहयोग से बॉर्डर सेक्टर में जायेगा, जिसका पूरा खर्चा गढ़वाल राइफल वहन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *