गढ़वाल विवि की कुलपति ने लांच की एचएनबीयू फ्रैश
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के उद्यानिकी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्पादित/तैयार किए गए जैविक उत्पादों को बाजार में उतारा गया है। जिससे आम लोगों को रियायती दरों पर शुद्ध और ताजा उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन उत्पादों को एचएनबीजीयू फै्रश नाम दिया गया है।
बुधवार को विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने एचएनबीजू फ्रैश की लॉंचिंग की। उन्होंने विभाग द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए उद्यानिकी के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण कार्य बताया। गढ़वाल विवि के उद्यानिकी विभाग की नर्सरी चौरास परिसर में एक बड़े क्षेत्र में स्थापित है। यहां पर आंवला सहित अन्य फलदार पेड़ बड़ी संख्या में हैं। साथ ही सब्जी व पौध उत्पादन का कार्य भी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने प्रयोगात्मक कार्यों के तहत किया जाता है। विवि के उद्यानिकी विभाग के डा. डीएस राणा ने कहा कि विवि के 50 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत नर्सरी से उत्पादित उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए एचएनबीजीयू फ्रैश स्कीम लांच की गई है। कहा इससे विभाग के छात्रों को बाजार की आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही लोगों को शुद्ध जैविक आंवले का अचार, जूस, फूलों एवं सब्जियों की पौध के साथ ही पत्ता गोभी व केल आदि सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। मौके पर कुलसचिव डा. एके खंडूड़ी, डीएसडब्लू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)