नैनीताल। डीएसबी परिसर के पुराने भवनों के मरम्मत कार्य का शुक्रवार को कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो़ डीएस रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। डीएसबी में पुराने भवनों की मरम्मत के तहत परिसर गेट का निर्माण, फॉरेस्ट्री विभाग के ग्रीन हाउस में स्टार्ट डीप को व्यवस्थित किया जाएगा। परिसर के मैदान में मंच का सौंदर्यीकरण और मरम्मत, पुस्तकालय में सुचेतन साह की स्मृति में ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। कुलपति ने परिसर के सभी कार्यों का निरीक्षण कर कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने व परिसर निदेशक को निरीक्षण कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो़ नीता बोरा शर्मा, प्रो़ ललित तिवारी, डॉ. कपिल खुलबे, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. प्रभा, आनंद रावत आदि मौजूद रहे।