ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की अंत्येष्टि में शामिल होने तेहरान पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़
तेहरान। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (एु१ंँ्रे फं्र२्र) और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की अंत्येष्टि में शामिल होने तेहरान पहुंचे।अंतिम संस्कार समारोह में कई देशों ने नेता हुए शामिल
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई बुधवार को देश के दिवंगत राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। आधिकारिक अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेने के लिए कई देशों के नेता तेहरान में मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे।
28 जून को होगा ईरान में अगला राष्ट्रपति चुनाव
शोक मनाने पहुंचे लोग इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगा रहे थे। रईसी और उनका दल रविवार को अजरबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद तबरीज शहर की ओर जा रहे थे। देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कोहरे वाले पहाड़ी इलाके में उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद ईरान ने अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 28 जून निर्धारित किया है।