हल्द्वानी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण पर बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज बिष्ट, उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति दीपक महरा व मुख्य सचिव के प्रतिनिधि आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, स्टेशन कमांडर कर्नल जतिन ढिल्लन आदि ने भी स्वागत किया। जिसके बाद उपराष्ट्रपति कार से नैनीताल के लिए रवाना हुए।