विस अध्यक्ष रितु खण्डूडी ने किए बदरी विशाल के दर्शन
चमोली : विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूडी भूषण ने बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल के दर्शन पूजन कर राज्य और राष्ट्र के हित और सबके मंगल मय जीवन के लिए प्रार्थना की। विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूड़ी ने सोमवार सुबह भगवान बदरी विशाल की अभिषेक पूजा में प्रतिभाग कर पूजा-अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। दर्शन पूजन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बदरीनाथ के रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद लिया। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष को मंदिर समिति की ओर से बद्री विशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भटट, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे। प्रदेश के राज्य पाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज (मंगलवार) को बदरीनाथ पहुंच कर भगवान बदरी विशाल का दर्शन पूजन करेंगे। (एजेंसी)