चंबा से शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा
नई टिहरी। चंबा नगर में बंद घरों की रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने करीब आठ लाख रुपये की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि आईटीआई रोड सरस्वती विहार चंबा निवासी सोमवती चौहान ने बीते नौ जुलाई को चंबा थाने में लिखित शिकायत देते हुये बताया कि उनके बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखी ज्वेलरी चोरी हो गई है। पुलिस छानबीन में जुटी थी,कि आईटीआई रोड़ चंबा निवासी उत्ष्ट भंडारी ने 26 जुलाई को थाने में शिकायत की बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर एक मोबाइल और 65 सौ रुपये की नगदी चोरी कर ली। थाना पुलिस की ओर से गठित टीम ने लोगों से पूछताछ के साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरु किया, लोगों ने पुलिस को एक पूर्व अपराधी के बारे में सूचना दी। पुलिस टीम ने बुधवार रात्रि कोाषिकेश उत्तरकाशी बाईपास के लिये चंबा के समीप बनी सुंरग के पास से सोनू कुमार (36) पुत्र स्व़ प्रेम लाल निवासी वाल्मीकि बस्ती पुरानी टिहरी रोड को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सोनू कुमार ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों घरों से चोरी किये गये सोने, चांदी की ज्वेलरी के साथ मोबाइल फोन के साथ नगदी को चोर के पास सकुशल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि चोरी की गई ज्वेलरी की कीमत करीब आठ लाख रुपये है। अभियुक्त पूर्व में सात साल की जेल काट चुका है, वह एक शातिर चोर है। एसएसपी ने अपने स्तर से पुलिस टीम को 25 सौ रुपये के इनाम देने की घोषणा की है। टीम में थानाध्यक्ष चंबा एसएस बुटोला, हिमानी पंवार, राकेश वर्मा, दिनेश, प्रवीण आदि शामिल थे।