सरकार के खिलाफ जारी रहा एलयूसीसी पीड़ितों का धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एलयूसीसी निवेशकों ने लगातार आंदोलन के बाद भी डूबी हुई रकम नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया है। कहा कि सरकार पीड़ितों की अनदेखी कर रही हैं। यदि जल्द डूबी हुई रकम वापस नहीं मिली तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
शुक्रवार को पीड़ितों ने तहसील में प्रदर्शन किया। कहा कि वह पिछले कई माह से अपनी समस्या को लेकर तहसील में धरना दे रहे हैं। लेकिन, अब तक समस्याओं को लेकर कोई सकारात्मकता नहीं दिखाई गई। कहा कि कई लोग कंपनी में अन्य लोगों का पैसा एकत्रित कर निवेश करते थे। ऐसे में जिन लोगों का पैसा लगाया गया है वह लगातार दबाव बना रहे हैं। जिससे पीड़ितों के परिवार की मानसिक स्थिति गंभीर होती जा रही है। कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पीड़ितों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनकी रकम को वापस दिलवाना चाहिए। इस मौके पर सोनी नेगी, संदीप सिंह, बीरेंद्र रावत, राजेंद्र भंडारी, बिजेंद्र रावत, हरेंद्र सिंह, सुनीता नेगी, सुरेश नेगी, ज्योति देवी, सोनिया, कुलवंत सिंह, दीपा नेगी, शोभा कुकरेती, ममता रावत, रश्मि आदि मौजूद रहे।