विधायक ने की विकास कार्यों की समीक्षा

Spread the love

चम्पावत। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधान सभा क्षेत्र के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सोमवार को विकास भवन सभागार में
विधायक ने चम्पावत विधान सभा के अंर्तगत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि वर्तमान में
कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी गांव लौट रहे हैं। प्रवासियों को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता में
शामिल हैं। उन्होंने विकास कार्यों से प्रवासियों को जोड़ने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। इसके अलावा विधायक ने
निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और समय से पूरा करने को कहा। सीडीओ आरएस रावत ने विधान सभा में हो रहे विकास
कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार बेहतरीन कार्य करने पर जिले ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में पहला
स्थान हासिल किया है। इसके लिए विधायक ने सभी विभागाध्यक्षों की सराहना की। बैठक में एपीडी विम्मी जोशी,
एएमए राजेश कुमार, आरईएस के ईई केके जोशी, एनएच के एलडी मथेला, सीओ ध्यान सिंह, वन विभाग के एसडीओ
एमएम जोशी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *