देहव्यापार का खुलासा : वीडियो हुआ वायरल
संगरूर , देह व्यापार का धंधा इन दिनों खुलेआम चलता दिख रहा है। संगरूर में एक शख्स ने इस काले धंधे का पर्दाफाश करने के वीडियो बनाया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। एक रात के लिए 5000 रुपये की रकम के साथ इस धंधे का खुलासा हुआ, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इस ऑपरेशन के पीछे एक दर्दनाक घटना छुपी हुई है। शख्स की पत्नी ने पैसे लेने के दौरान सौदागर महिलाओं से जमकर मार खाई थी। यह घटना इतनी गंभीर थी कि शख्स ने इसे सबक सिखाने का मन बना लिया। पत्नी की पिटाई के बाद, उसने देह व्यापार के काले धंधे का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन किया और उस वीडियो को सार्वजनिक कर दिया।इस वीडियो में, महिलाएं खुलेआम अपना धंधा चलाते हुए, ग्राहकों से पैसे लेकर उन्हें ब्लैकमेल करती दिख रही थीं। ट्रेडिंग पोस्ट पर बैठी इन महिलाओं की हरकतें शर्मनाक थीं, और इस तरह की घटनाएं समाज में गहरी चिंता का कारण बन रही हैं।
इसके अलावा, एक अन्य वायरल वीडियो में कुटापा के 60 साल के बुजुर्ग की गिरफ्तारी और मारपीट की घटना भी सामने आई है, जिसमें बुजुर्ग से देह व्यापार कराया गया था।संगरूर में चल रहे इस काले धंधे की सच्चाई सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।