कोविड केयर सेंटर में शराब की खाली बोतलों की वीडियो वायरल
देहरादून। रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने कोविड केयर सेंटर में शराब की खाली बोतलों एवं अध्धों की फोटो वायरल हो रही है। जो यहां पर खानों के पैकेट के साथ दिखाई दे रही है। बताया गया है कि यहां पर स्टाफ द्वारा पार्टी की जाती है। दून मेडिकल कलेज से संबद्घ रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पिछले तीन माह से एक भी मरीज नहीं है। यहां दून मेडिकल कलेज से कई डाक्टर एवं बड़ी संख्या में स्टाफ रोजाना जाता है और ड्यूटी बजाकर वापस चला आता है। जिस पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक बड़े बैग के खाने के पेकेट एवं शराब की बोतलें निकलने का वीडियो वायरल हुआ। जिससे और सवाल खड़े होने लगे हैं। एक 57 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे अध्धे पव्वे निकल रहे हैं। प्राचार्य डा़ आशुतोष सयाना का कहना है कि वीडियो मिला है। इसकी जांच के लिए वहां के इंचार्ज डाक्टर को कहा गया है। यदि सेंटर में ऐसा कार्य किया जा रहा है तो बेहद गलत बात है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। सीसीटीवी फुटेज चेक कर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।