हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नामी बॉडी बिल्डर और कई मेडल विजेता जिम ट्रेनर को लोगों ने युवती के अपहरण के आरोप में रोक लिया। हंगामा होने के बाद मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इधर, युवती ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रानीपुर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने बताया कि वीडियो के मुताबिक एक कार में बैठे बॉडी बिल्डर और एक युवती के बीच बहस हो रही है। कुछ ही देर में युवती चिल्लाने लगती है और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो जाती है। एक महिला पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचती है। कार से बाहर निकलते ही युवती जिम ट्रेनर पर शोषण और गला दबाने का आरोप लगाकर हंगामा करती है। अंत में वह ट्रेनर के साथ ही कार में चली जाती है।