मतदान में बाधा और ईवीएम से छेड़छाड़ के वीडियो वायरल, चुनाव आयोग ने बताया इनका सच
मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छठे चरण का मतदान जारी है। इस बीच, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसे लेकर लोगों को सतर्क किया है। आयोग की ओर से कहा गया, ‘यह देखने में आया है कि दूसरे राज्यों के कुछ पुराने वीडियो तेजी से वायरल किए जा रहे हैं। इनमें कुछ शरारती तत्व चुनाव प्रक्रिया को बिगाड़ने और ईवीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, हम यह साफ कर देते हैं कि ऐसे वीडियो मौजूदा लोकसभा चुनाव से संबंधित नहीं हैं।’निर्वाचन अधिकारी की ओर से यह बयान ऐसे समय जारी हुआ, जब आज लोकसभा चुनाव को लेकर छठे चरण का मतदान जारी है। 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर शनिवार दोपहर 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान हुआ। ईसी ने बताया कि मतदान के शुरुआती चार घंटों में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88 प्रतिशत जबकि ओडिशा में सबसे कम 21.30 प्रतिशत मतदान हुआ। झारखंड में 27.80 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 27.06 प्रतिशत, बिहार में 23.67 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 23.11 प्रतिशत, हरियाणा में 22.09 प्रतिशत और दिल्ली में 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
‘जम्मू-कश्मीर में जल्द ही होगा विधानसभा चुनाव’
दूसरी ओर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत से उत्साहित निर्वाचन आयोग बहुत जल्द केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी सरकार पाने के हकदार हैं। जम्मू-कश्मीर की विभिन्न सीट पर मतदान प्रतिशत और विधानसभा चुनाव के बारे में उनसे सवाल पूछे गए। इनका जवाब देते हुए कुमार ने कहा कि संसदीय चुनावों में लोगों की भागीदारी से निर्वाचन आयोग बहुत उत्साहित है। उन्होंने कहा, ह्यलोग- युवा, महिलाएं खुशी-खुशी बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए निकल रहे हैं। लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हो रही हैं, लोग भाग ले रहे हैं।ह्ण