विदेशी फंडिंग से देश में दंगा भड़काना चाहते थे चारों संदिग्ध, देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज
मथुरा , एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के मांट टोल प्लाजा पर कार में पकड़े गए चार संदिग्ध हाथरस में कवरेज के बहाने माहौल बिगाड़ने जा रहे थे। इनका संबंध पीएफआई (पपुलर फ्रंट अफ इंडिया) और सीएफआई (र्केपस फ्रंट अफ इंडिया) संगठनों से है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने एक कथित पत्रकार और तीन अन्य लोगों के खिलाफ देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।
मथुरा पुलिस द्वारा हाथरस में शांति भंग करने जाते समय गिरफ्तार किए चारों संदिग्धों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगा भड़काने की साजिश रचने, देशद्रोह, विदेशी फंडिंग का देश विरोधी गतिविधियों का संचालन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में उपनिरीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बुधवार को थाना मांट में मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जांच थाना मांट प्रभारी भीम सिंह जावला को सौंपी गई है। बुधवार कोचारों को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।