विधानसभा चुनाव : शांतिभंग पर नोटिस मिलने से भड़के
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में पुलिस राजनीतिक दलों समेत शांतिभंग के मामलों में संलिप्त रहने वाले लोगों को नोटिस भेज रही है। हालांकि कुछ लोग पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध भी कर रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न संगठनों से जुड़े विजय माहेश्वरी को भी नोटिस भेजा है। मंगलवार को उन्होंने परगना मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया।
परगना मजिस्ट्रेट कोटद्वार को दिए पत्र में विजय माहेश्वरी ने कहा कि वह वरिष्ठ नागरिक हैं और लंबे समय से रोटरी क्लब, वरिष्ठ नागरिक संगठन जैसे तमाम संगठनों से जुड़े हैं। उन्होंने आज तक कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया, जिससे उन पर कोई कानूनी कार्रवाई की गई हो या किसी प्रकार की शांति भंग हुई हो। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें शांतिभंग का नोटिस दे दिया है। उन्होंने पुलिस पर द्वेषपूर्ण भावना से कार्य करने का आरोप लगाते हुए इस कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की।