विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यालय में मुस्तैद रहे अफसर
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला स्तरीय अफसरों को मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं। 21 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर होने वाली कार्रवाई को देखते हुए उन्होंने अपने विभागीय जानकारियों के साथ अफसरों को सूचनाएं अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान अन्य वांछित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सत्र के दौरान राजनीतिक दलों व संगठनों द्वारा विधायकों के माध्यम से उठाए जाने वाले संभावित महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी की जाए। ताकि विधान सभा सत्र के दौरान उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया जा सके। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को विषम परिस्थियों के बाद ही मुख्यालय छोड़ने तथा दूरभाष पर उपस्थिति बनाए रखने के भी निर्देश दिए।