नई टिहरी। आम आदमी पार्टी ने जिले की सभी विधानसभाओं में प्रभारियों की नियुक्ति की है। आप के जिला संयोजक ने कहा कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद पार्टी जिले में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूती देगी। गुरुवार को नई टिहरी टैक्सी स्टैंड में आम आदमी पार्टी जिला संयोजक औतार सिंह राणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी हाई कमान ने टिहरी जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर जिसमें टिहरी से औतार सिंह राणा, धनोल्टी जयपाल सिंह रावत, प्रतापनगर धर्म सिंह राणावत, देवप्रयाग गब्बर सिंह बंगारी, नरेन्द्रनगर से अनुराग भंडारी तथा घनसाली विधानसभा सीट का वीरेन्द्र शाह को प्रभारी बनाया गया है। कहा प्रदेश संयोजक एसएस कलेर ने बताया कि पार्टी 2022 में प्रदेश की सभी 70 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी दिल्ली के मॉडल शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि मुद्दों को लेकर आम जन के पास जाऐगी। कहा भाजपा और कांग्रेस कांग्रेस कोरोना काल में भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर राजनीति करने में लगे है। आम जनता बेहाल है उसकी किसी को कोई चिंता नहीं है। दोनों पार्टियां जनता को गुमराह कर एक दूसरे के भ्रष्ट्राचार को दबाने में लगे है। मौके पर रमेश नेगी, दिग्विजय राणा, चंद्रवीर नेगी आदि मौजूद थे