विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बीआर मॉर्डन स्कूल पौड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित विशेष शिविर में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर के आस-पास व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आगे भी सभी को मुहिम का हिस्सा बनने का संदेश दिया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी ममगांई ने किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने घर गांवों में भी आस-पास रहने वाले निवासियों को भी समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाने का आग्रह किया। शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रवेंद्र सिंह पंवार, बीएस खत्री, संदीप विजल्वाण, सतीश रावत, डिंपल किंगर, आरती आदि शामिल थे।