विधायक और डीएफओ ने किया सोलर फेंसिंग और सोलर लाइट का शुभारंभ
चम्पावत। राजस्व गांव बकरियाल पाटली में विधायक कैलाश गहतोड़ी और डीएफओ कुंदन कुमार ने पांच सौ मीटर के दायरे में लगी सोलर फेंसिंग और सोलर लाइट का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग और विधायक का आभार जताया। वन्य जीवों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से पूर्व में आवश्यक कदम उठाने की मांग रखी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने भी वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम करने की बात कही थी। बीते गुरुवार को शारदा रेंज के डीएफओ कुंदन कुमार और विधायक ने ग्राम पाटली में पांच सौ मीटर में लगी सोलर फेंसिंग और सोजर लाइट का उद्घाटन किया। यहां रेंजर महेश सिंह बिष्ट समेत अन्य वनकर्मी रहे।