विधायक भौर्याल ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
बागेश्वर। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता जुट गए है। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पीएमजीएसवाई समेत विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। छह अक्तूबर को उच्च शिक्षा मंत्री रावत कॉलेज भवन का शुभारंभ करेंगे।
रविवार को भौर्याल कांडा महाविद्यालय पहुंचे। यहां मंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कॉलेज का भवन बनकर तैयार है। अब यह भवन क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक से लंबी चर्चा की। इसके बाद भौर्याल ने पीएमजीएसवाई के तहत बन रही पंगचौडा सड़क में हो रहे सोलिंग कार्य में सोलिंग कार्य देखा। कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्कैल से मापकर डामरीकरण के कार्य को ले गया हूं। इसकी जांच की जाएगी। यदि मानकानुसार काम नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर सुंदर सिंह गढ़िया, भगवान भंडारी, हीरा सिंह कर्म्याल, आंनद धपोला, मीडिया प्रभारी विजय लोबियाल उपस्थित रहे।