विधायक भौर्याल ने किया विधायक बलवंत सिंह भौर्याल

Spread the love

– बाफिलागांव की टीम ने जीता उद्घाटन मैच
बागेश्वर। रंगीली नाकुरी युवा मंच की ओर से आयोजित प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ने रिबन काटकर प्रतियोगिता शुरू कराई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें तरासने में यह मंच मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन मुकाबला कोमल गारमेंटस बाफिलागांव की टीम ने जीता। उसने बैकोड़ी की टीम को 36 रनों से हराया। जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पूरन सिंह गड़िया ने किया। इसके बाद बाफिलागांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला लिया। निर्धारित 16 ओवरों में पांच विकेट खोकर 151 रन बनाए। अपनी टीम के लिए विक्की बाफिला ने 54 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैकोड़ी गांव की टीम 115 रन बना सकी। इस तरह बाफिलागांव ने पहला मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस मौके पर मंच अध्यक्ष योगेश हरड़िया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंपायर की भूमिका राजू राठौर और योगेश भौर्याल ने निभाई। कार्यक्रम में कैप्टन धन सिंह बाफिला, कुंदन रैखोला, चंद्र सिंह चौहान, धन सिंह भौर्याल, पूर्व प्रधान पचार नवीन पांडेय, कैलाश पांडेय, विनोद चौहान, गणेश राठौर, ललित पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *