विधायक चुफाल ने दिए शिक्षक भवन को 5लाख रुपये
पिथौरागढ़। डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चूफाल ने शिक्षक भवन के लिए विधायकत निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषण की है। इसके अलावा उन्होंने जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में प्रस्तावित शिक्षक भवन में आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है। अस्कोट के ओगला में शहीद बलवन्त सिंह जिमिवाल मैमोरियल वालीबॉल टुर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी के नेतृत्व में शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने क्षेत्रीय विधायक चूफाल से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने शिक्षकों यह जानकारी दी। शिष्टमण्डल में जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी, उपाध्यक्ष सीबीएस कन्याल, जिला प्रवक्ता किशोर शाह, अशोक खड़ायत, वीरेन्द्र कन्याल,शेखर कफलिया, भुवनेन्द्र भण्डारी आदि मौजूद थे।